online pf kaise nikale अब मोबाइल से ही निकाल सकते हैं अपने पीएफ के पैसे जाने पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

online pf kaise nikale: दोस्तों ऑनलाइन पीएफ कैसे निकले आपको लोग epf Employees Provident Fund Organization के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से जानते होंगे या कुछ लोग नहीं भी जानते होंगे तो में बता दू कि यह epfo कर्मचारी भविष्य निधि संगठन Employees Provident Fund Organization एक ऐसा शासकीय संगठन है।

जो भारत के उन श्रमिकों को अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करता है और प्रावधान अधिनियम 1952 के अन्तर्गत इस संगठन कर्मचारी भविष्य निधि की सन् 1952 में  स्थापना की गयी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्य भार को देखने के लिए 4 मुख्य कार्यालयों का स्थापना की गयी है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई प्रमुख है | 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में Employee, Pension Fund (Epf) के बारे ही बताया गया है Epfo Employees Provident Fund Organization के बारे में जादा जानने के लिए नीचे ध्यान पूर्वक पढ़े—

और भी पढ़े…..ration card unit add update news नए राशन कार्ड धारकों को मिलेंगे अब 5 प्रकार के समान जाने list जारी

Epf advance कैसे निकाले

epf advance kaise nikale: Epfo द्वारा पीएफ खातों पर अधिकतम ब्याज दर दिया जाता है जो देश के किसी भी बैंक से अधिक ब्याज दर होता है आप जानते हैं पीएफ का पैसा कब निकाल सकते हैं epf का पैसा वैसे तो बुढ़ापे की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है जब आप रिटायर हो जाएंगे तो यही पैसा आपके काम आएगा|

लेकिन कभी-कभी नौकरी के दौरान भी आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तब ईपीएफ का पैसा कमा आ सकता है लेकिन आप इसे हर वक्त किसी भी काम के लिए नहीं निकाल सकते है कुछ खास जरूरतों पर ही epf से पैसा निकाला जा सकता है तो अब जानते हैं| किस किस काम के लिए आप पैसा निकाल सकते हैं मेडिकल इमरजेंसी के लिए दूसरा शादी के लिए तीसरा एजुकेशन के लिए और नौकरी चली जाने पर आप Epf advance कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से आप ले सकते है |

Epf का पैसा कितने दिन में आता है-pf claim का पैसा कितने दिन में मिल जाएगा यह संबंधित रीजनल pf ऑफिस पर निर्भर करता है कि वहां काम का बोझ कितना है और आपकी epf claim कितनी जल्दी निपटायी जाती है इसके अलावा pf claim निपटान हो जाने के बाद 2 से 5 दिन का इंतजार करना पड़ता है | क्योंकि epfo pf claim का पैसा NEFT के जरिए भेजता है जिसमें कुछ समय लगता है|

अब जानते हैं Epf से पैसे निकालने पर टैक्स कब लगता है अगर आप लगातार सर्विस के दौरान 5 साल से पहले पीएफ का पैसा निकालते हैं तो यह टैक्सेबल होगा यहां लगातार सर्विस से मतलब यह नहीं है कि एक ही कंपनी में 5 साल तक सर्विस होना आप सर्विस बदल सकते और कोई भी कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं आप अपने pf अमाउंट को एक नए एम्पलाई को ट्रांसफर कर सकते है|

और भी पढ़े…..Swachh Bharat Mission Registration स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बड़ी खुशख़बरी मिलेंगे 12000 रुपयें प्रति माह

Epf कितना कटता है ऑनलाइन पीएफ कैसे निकले

1-Epf पीएफ क्या है –तो चली पहले जानते हैं पीएफ क्या है दोस्तों यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली है एक योजना है जिसकी देख रेख ईपीएफओ (epfo) Employees Provident Fund Organization करता है इस योजना के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी संस्था कंपनी आती है|

जहां पर 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं epfo का फुल फॉर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन होता है अब जानते हैं पीएफ कितना कटता है आपकी तनख्वाह से 12% की राशि काटी जाती है जिसको epf के रूप में आपके खाते में जमा किया जाता है कि कंपनी की तरफ से भी आपको 12% की राशि जमा की जाती है |

जिसमें 3.67% कर्मचारी epf और 8.33 eps में जमा किया जाता है जो आपको रिटायरमेंट के बाद आपको किस्तों के रूप में दिया जाता है कुल मिलाकर आपकी तनख्वाह से काटी गई राशि दोगुना हो जाती है क्योंकि 12% आपकी तनख्वाह से जमा किया जाता है जो कुल मिलाकर 24% हो जाता है |

Epf से क्या क्या फायदे- यदि कर्मचारी ने 10 वर्ष के कार्यकाल से पहले नौकरी छोड़ दी तो वह Epf के साथ पेंशन अमाउंट भी निकाल सकता है और यदि कर्मचारी ने 10 वर्ष पीएफ epf में अंशदान कर दिया तो वह रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन पाने योग्य बन जाता है |

अर्थात उसे 58 साल की उम्र के बाद ईपीएफओ epfo की तरफ से मासिक पेंशन के रूप में प्रत्येक माह वेतन मिलता है पीएफ मेंबर को ईपीएफ खाते के साथ बिल्कुल फ्री में EDLI डिपॉजिट इंश्योरेंस का जीवन बीमा भी मिलता है जिसके तहत कार्यकाल के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को अधिकतम 6 लाख तक का बीमा की रकम मिलता है |

और भी पढ़े…..free solar panel yojana फ्री सोलर पैनल योजना के तहत 6500000 लाख महिलाओं फ्री सोलर पैनल दिए जायेंगे जाने पूरी प्रक्रिया

Epf क्या है ऑनलाइन पीएफ कैसे निकले online pf kaise nikale

online pf kaise nikale in hindi: दोस्तों आप लोग बहुत लोगो के मुह से यह सुना जरुर होगा कि मेरा pf कटता है और जमा होता है तो आप लोग या सोचते होंगे कि यह pf क्या होता है है मै बता दू कि यह pf भारत के उन श्रमिकों को दिया जाता है जो किसी भी प्राइवेट या सरकारी कम्पनियो में कार्य करते है |जिनके द्वारा पर माह में कमाया गया राशि का कुछ प्रतिशत % Epfo कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ध्रुव काट लिया जाता है जो सरकारी खाते में जमा होता है |दोस्तों लोग इसे Epfo Employees Provident Fund Organization कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम से भी जानते हैं इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने जा रहा हूं इन सवालों को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं तो चलिए|दोस्तों आज इस पोस्ट में हम सब प्रमुख सवालों के जवाब आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं | 1- epf पीएफ क्या है? 2-पीएफ कितना कटता है? 3- epf के फायदे क्या क्या है? 4- epf कब निकाल सकते हैं? 5- epf का पैसा आता है टैक्स कितना कटता है? | ऑनलाइन पीएफ कैसे निकले?

और भी पढ़े…..Ayushman Card Yojna Rule update आयुष्मान कार्ड धारकों के खाते में मिलेंगे 5 लाख रुपयें दवा और इलाज का झंझट खत्म जाने

पीएफ कैसे निकाले पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले

online pf kaise nikale – दोस्तों epf के पैसे को निकालने के लिए हमको सबसे पहले पीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने यूएन uan नंबर को रजिस्टर्ड करना होगा|

जब आप अपने पीएफ नंबर को डालकर यूएन uan नंबर को एक्टिवेट करेंगे तो इसके बाद आपको ईमेल लॉगइन पर जाना पड़ेगा ईमेल लॉगइन पर जाने के बाद आपको अपना ईमेल नंबर और अपना पासवर्ड डालना पड़ेगा अपना पासवर्ड डालने के बाद आपका पीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा | इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे|

जैसे Home, View, Manage, Account, और online service इसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा |

Online service– ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे Claim(form-31,19,10c,10D) व One epf account(transfer request) तथा track claim status और Download annexure k फिर आपको अगर एडवांस epf निकलना चाहते है|

तो आपको फॉर्म no. 31 भरना पड़ेगा | और अपना पूरा epf निकलना चाहते है आपको form no.19 को भरना पड़ेगा | इसके बाद आपको फॉर्म न. 19 पर क्लीक करना होगा फिर अगले फॉर्म को भरना होगा |

पीएफ कैसे निकाले इसके बाद आपको अपना account Number को डाल कर verify करना होगा verify करने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको अपना address डालना होगा और अपने passbook कि प्रतिलिपि को अपलोड करना होगा |

इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो number लिंक होता है उस नंबर पर otp जाता है उस otp डालकर सममित करना होता है | इसके बाद आपका epf under process में चला जाता है कुछ 7 से 10 दिनों का इंतजार करने पर आपका पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है | पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले

और भी पढ़े…..vridha pension yojana वृद्धा पेंशन योजना के तहत अब सभी पेंशन धारकों को मिलेंगे 3000 रुपयें प्रति माह जल्द करे आवेदन

निष्कर्ष:-

निष्कर्ष : – दोस्तों मुझे आशा है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगो को बहुत ही सहायक रही हो जिसे पढ़कर आप लोग अपने online pf kaise nikale को withdrawal कर सकते है | Employees Provident Fund Organization (epfo) से जुड़ी और जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिलती रहेंगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपना कीमती राय को कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे | धन्यवाद !

Follow on Google news