E pramaan registration form: दोस्तों भारत सरकार ने ई-प्रमाण पत्र को लागू कर दिया है जो भी व्यक्ति ई-प्रमाण पत्र को बनावत है उसको 356 से भी ज्यादा प्रकार के लाभ मिल सकते हैं अगर आप भी ई प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बनवाए हैं तो जल्दी बनवा ले| ई-प्रमाण पत्र क्या होता है इससे क्या-क्या लाभ होते हैं और इससे कौन-कौन सी सुविधाएं आपको मिल सकती हैं बहुत सारी जानकारी मैं नीचे विस्तार से बताने वाला हूं ज्यादा जानने के लिए नीचे जरूर पढ़े……
ई- प्रमाण पत्र क्या है? e pramaan patra kya hota hai
e pramaan patra online: दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे कि प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो आपको कई योजनाओं का लाभ दिला सकता है जिससे आप एक डिजिटल प्रमाण पत्र भी कह सकते हैं इसमें आपके कई सारे डॉक्यूमेंट जुड़े होते हैं|
सरकार द्वारा या सुनिश्चित किया गया है कि जितने भी सरकारी योजना आएंगे वह ई प्रमाण पत्र के द्वारा ही भरी जाएगी और वह सारी योजनाएं ई प्रमाण पत्र की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जहां से आप सारा आवेदन एक ही जगह से कर पाएंगे और अगर आप भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ई प्रमाण पत्र जल्द बनवा ले |
E Pramaan के क्या क्या विशेषताएं हैं?
e pramaan portal login: दोस्तों ई-प्रमाण पत्र बनवाने का मतलब प्रत्येक भारतीय नागरिक को एक डिजिटल पहचान पत्र के तौर पर है जिसका उपयोग कई सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जा सकता है। E Pramaan के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:
यह ई प्रमाण पत्र किसी भी सत्यापन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है और आपके किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड , मतदाता पहचान पत्र इत्यादि जैसे कई पहचान पत्रों की आवश्यकता की जरूरत नहीं रहेगी|
यह एन्क्रिप्शन और बायोमेट्रिक सत्यापन का उपयोग करके उपयोगकर्ता की सुरक्षा और गोपनीयता में सुविधा प्रदान करता है। तथा साथ ही साथ यह धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के अवसरों को सीमित करके सरकारी खुलेपन और जवाबदेही को बढ़ाता है। यह नए ई-प्रमाण-आधारित ऐप्स के जरीये आप हर सरकारी सेवाओं के निर्माण की सुविधा प्रदान कर सकते हैं|
ई प्रमाण पत्र के क्या फायदे है?
e pramaan ke fayde: ई प्रमाण पत्र एक डिजिटल पहचान है जो हर भारतीय नागरिक के पास होना बहुत जरूरी है जब आप आई प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उसी समय आपके पास जितने भी डॉक्यूमेंट होते हैं उन सभी डॉक्यूमेंट इनमें सबमिट कर लिया जाता है| जैसे वह पैन कार्ड व आधार कार्ड हो मोबाइल नंबर हो बैंक पासबुक व मार्कशीट हो|
इन सभी डाक्यूमेंट्स को ही प्रमाण पत्र के साथ जोड़ दिया जाता है जब भी कोई सरकारी योजना आती है आप उसका आवेदन करते हैं तो एक ही प्रमाण पत्र जो डिजिटल प्रमाण पत्र होता है इसी के माध्यम से आप सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके बाद आपको कोई और डाक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं पड़ती है|
ई-प्रमाण के लिए पंजीकरण आवेदन कैसे करें?
E Pramaan Registration करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें——–
e-Pramaan Registration Kaise kare: ई-प्रमाण वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। करने के बाद एक अपना ईमेल पता या मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें और उसके नीचे लॉगिन उपयोगकर्ता नाम और एक अच्छा पासवर्ड बनायें। तथा पंजीकरण के दौरान आपसे एक मुख्य कोई भी पहचान पत्र प्रदान करना होगा आधार नम्बर , पैन, या डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र।
ई-प्रमाण आपकी प्रदान की गई पहचान को ऑनलाइन सत्यापित करेगा। आपकी credentials सत्यापित होने के बाद, आपको e-Pramaan पर नामांकित किया जाएगा और तब आप सभी सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे|
Apply Online | Click Here | |||||||||||||||||||
Download Form | Click Here | |||||||||||||||||||
Registration | Click Here | |||||||||||||||||||
Join Jobs | Click Here |