Swachh Bharat Mission registration (Gramin): दोस्तों आज हम बात करेंगे स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छ भारत मिशन क्या है और यह किस तरह से कम करता है इसकी क्या-क्या विशेषताएं है| इन सभी की जानकारी हम विस्तार से बताने वाले हैं ज्यादा जाने के नीचे जरूर पढ़े……
स्वच्छ भारत मिशन की शुरु आत कब और कहां से हुई?
श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की नई दिल्ली, राजपथ पर शुरूआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। जिससे भारत सरकार ने साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया कि घर-घर शौचालय होना बहुत जरूरी है ताकि हमारे देश में हमारे पास-पड़ोस में स्वच्छता बनी रहे|
भारत का पहला स्वच्छ राज्य कौन सा है?
स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2024 में ‘शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्यों’ की श्रेणी में महाराष्ट्र ने पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ रहे. पिछले सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को सबसे स्वच्छ राज्य का खिताब मिला था अगर आप भी स्वच्छता पर पूरा ध्यान देते हैं तो आप भी अपने राज्य और अपने जिले के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं|
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक इंदौर को भारत के सबसे साफ सुथरे शहर का खिताब मिला है. इंदौर काफी लंबे टाइम से सफाई के मामले में टॉप रैंकिंग पर है| इंदौर ही एक ऐसा शहर है जहां पर लोग कचरा को सड़क, खाली जगह या गलियों में नहीं फेंकते वह एक कचरे के बॉक्स में ही रखते हैं जिससे वहां की साफ सफाई बहुत अच्छी तरह से बनी रहे और वहां के लोगों को गंदगी व बिमारियों से बचे रहे|
स्वच्छ भारत मिशन क्या है समझाइए?
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ एवं खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) भारत की प्राप्ति करना। स्वच्छता, साफ-सफाई तथा खुले में शौच के उन्मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किया गया है| ताकि हमारे देश में कहीं भी गंदगी ना हो और हमारा देश स्वच्छ रहे| स्वच्छता के आधार पर ही हम रोगों से बच सकते हैं व कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं|
स्वच्छ भारत मिशन किस मंत्रालय ने शुरू किया?
स्वच्छ भारत अभियान की अवधारणा प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान प्रणाली, गाँव की स्वच्छता और सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी स्वच्छता सुविधाएँ प्रदान करना है। स्वच्छ भारत अभियान की कार्य योजना पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा बनाई गई है।
15+ Slogan on Swachh Bharat in Hindi: ‘गांधी जी के सपनों का भारत हमें बनाना है, पूरा भारत स्वच्छ रहे यही हमारा नारा है। ‘ “स्वच्छ भारत अभियान” भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान की शुरुआत भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।
सरकार ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी के साथ जोड़ा था, क्योंकि वह देश में स्वच्छता के महान समर्थक थे और जीवन भर स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों में शामिल रहे थे।